मंदिर
श्री भैरव धाम, पीतांबरा कॉलोनी, झाँसी
परिचय
बुन्देल्खंड की पावन धरती पर, श्री भैरव देव जी का यह सिद्ध मंदिर श्री भैरव धाम के नाम से प्रसिद्ध है, यह मंदिर झाँसी शहर मे, पीतांबरा कॉलोनी, पंचवटी रोड, बाहर दतिया गेट के मार्ग पर स्थित है। ढलान से नीचे आने पर आपको मंदिर दिख जाएगा, और जब आप मंदिर के समक्ष खड़े होंगे तो एक विशेष आध्यात्मिक शांति की अनुभूति करेंगे| कई स्थानीय लोग एवं पर्यटक यहाँ दर्शन करने और बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं।
इतिहास और महत्व
हिंदू धर्म में श्री भैरव देव जी को कलियुग का जागृत देवता माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, श्री भैरव नाथ जी भगवान शिव का ही एक रूप हैं जो, अपने अनुयायियों में व्याप्त भय का नाश करते हैं, ऋण से, लोभ, क्रोध और कामना जैसी बुराइयों से मुक्ति दिलाते हैं। वे ‘काल’ और ‘मृत्यु’ से परे हैं। पुराणों के अनुसार, एक बार देवताओं और असुरों के बीच देवासुर संग्राम के मध्य असुरों का विनाश करने के लिए देवों के देव श्री महादेव जी ने श्री काल भैरव जी की उत्पत्ति की थी।
एक और अन्य पौराणिक कथा के अनुसार, श्री काल भैरव जी का जन्म भगवान शिव के क्रोध के परिणाम स्वरूप हुआ था।
सामान्य जानकारी
संपर्क सूत्र
कुंडली विष्लेषण, अनुष्ठान एवं श्री भैरव जी के पूजन के लिए कृपया दिये गए फोन नम्बर पर संपर्क करें।
प्रसाद वितरण में सहयोग करने के लिए कृपया मंदिर प्रशासन से संपर्क करें।
अन्य जानकारी
अनुष्ठान, प्रसाद वितरण, भंडारा, सामाजिक समरसता के कार्यों एवं श्री भैरव जी के पूजन, श्रंगार आदि गतिविधियों मे सहभागिता और भागीदारी के लिए कृपया दिये गए फोन नम्बर पर संपर्क करें।
- बीकेडी चौराहे से पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथवा निजी वाहन द्वारा मंदिर पहुंचा जा सकता है
- मंदिर नियत समय पर सुबह और शाम खुलता है
- कृपया फोन पर पहले संपर्क करके मिलने का समय निश्चित कर लें